top of page

पौराणिक रहस्य गाथा का तीसरा चरण!

Updated: Jul 26, 2021


ree

महाभारत आधारित रहस्य गाथा मिथकों के संसार और वर्तमान समय के ताने-बाने में रचा रहस्य-रोमांच तथा फँतासी का एक ऐसा तिलिस्म है कि पाठक एक बार उसमें प्रवेश करता है तो उससे बाहर नहीं आना चाहता।


इस रहस्य गाथा के इससे पहले दो खंड— आह्वान और स्तुति—प्रकाशित हो चुके हैं। यह उसी शृंखला की तीसरी कड़ी है। महाभारत आधारित रहस्य गाथा का तीसरा चरण 'आहुति' आपकी राह देख रहा है। यदि आपने अभी तक इसका कोई खंड नहीं पढ़ा तो तीनों को एक साथ पढ़ने का सुनहरा मौक़ा है।


यदि आपने अभी यह यात्रा शुरू नहीं की है, तो देर नहीं हुई हैं। खंड 1: आह्वान, खंड 2: स्तुति और खंड 3: आहुति के साथ आज ही इस दिव्य पुरातन रहस्य की परतें खोलने के लिए मुझसे जुड़े। मुझे उम्मीद है कि यह रोमाचंक यात्रा आपके लिए अविस्मरणीय होगी।


हमेशा की तरह अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं मुझे भेजते रहें।


ree

Comments


bottom of page